Posts

Showing posts from January, 2021

को रोना

कोरोना अन्य अर्थ में मेरे अर्थ में क्यो रोना? कोरोना है तो है इसमें रोने की कोई बात नही। जैसे अन्य बीमारी शुरुआत में खतरनाक थी अब नही। जब तक उसका इलाज नही खोजा गया ,तब तक खतरनाक थी जैसे,मलेरिया,टायफायड पहले खतरनाक थी अब नही। कोरोना का भी अब दुनिया जहान में वेक्सीन खोज ली गई अब खतरनाक नही। कोरोना हमारे साथ -साथ,अन्य बीमारी जैसा है चलते रहेगा।    अतः अब कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं न ही  कोई कोरोना पॉजिटिव हो जाए उसे नफरत करने,घृणा का भाव रखने की जरूरत।